मप्र सरकार खोलेगी व्यापमं की फाइल

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में सत्ता के बदलाव के बाद एक बार फिर व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के जिन्न को बाहर लाने की तैयारी चल पड़ी है।

 प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस घोटाले से जुड़े लोगों को न बख्शे जाने की बात कही है। राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लगभग 60 लोगों की जान ले चुके व्यापमं घोटाले को बड़ा मुद्दा बनाया था। व्यापमं का नाम बदलकर हालांकि ‘प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड’ किया जा चुका है। सरकार बदलते ही एक बार फिर व्यापमं की जिरह तेज हो गई है।


बाला बच्चन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि व्यापमं घोटाले में जो भी शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)