मप्र : उप चुनाव के दौरान 23 करोड़ की संपत्ति जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान लगभग 23 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें नकदी, श्राब व अन्य सामग्री शामिल है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में शराब, वाहन, नकदी एवं अन्य सामग्री की कुल 22 करोड़ 97 लाख 8 हजार रुपए की जब्ती की गयी है। आबकारी विभाग द्वारा पांच करोड़ 88 लाख तथा पुलिस विभाग द्वारा तीन करोड़ 70 लाख की शराब जब्त की गई है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा एक करोड़ 42 लाख के ड्रग्स भी जब्त किए गए हैं। पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद जब्त हुई है। लैपटॉप, साड़ी, वाहन एवं अन्य सामग्री भी जब्त की गई है, जिसका मूल्य पांच करोड़ 74 लाख रुपए है। इसके अलावा कुल 143 किलोग्राम सोना एवं चांदी जब्त किए गए, जिसका मूल्य एक करोड़ से ज्यादा है।


वहीं प्रदेश के 19 जिलों में पुलिस थानों में एक लाख 52 हजार 444 हथियार जमा कराए जा चुके हैं। साथ ही तीन हजार 645 हथियार जब्त किए गए और एक हजार 190 लायसेंस रद्द किए गए हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)