मप्र : वाहन दुरुपयोग के 6 हजार मामले दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
एसकेएफ इंडिया को बीती तिमाही में हुआ 84.3 करोड़ रुपये का मुनाफा

भोपाल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों के दुरुपयोग पर 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी़ एल. के. कांता राव ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। छह अक्टूबर से 23 अक्टूबर की अवधि में वाहनों के दुरुपयोग पर 6,202 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15,390 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए। इसके साथ ही 1,514 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। 209,019 शस्त्र थानों में जमा कराए गए हैं और 40,613 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


उन्होंने बताया कि संपत्ति विरूपण (सरकारी और निजी संपत्ति का चुनाव के लिए दुरुपयोग) के अंतर्गत 13,19,169 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 12,76, 674 मामलों में कार्रवाई की गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)