मरियम नवाज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को बुधवार को एक जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम नवाज व इस मामले में आरोपी उनके चचेरे भाई यूसुफ अब्बास अपनी रिमांड के समाप्ति के बाद अदालत के समक्ष पेश हुए।

नेशनल अकांउटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने पीएमएल-एन नेता की रिमांड 15 दिन बढ़ाए जाने की मांग की थी। पीएमएल-एन नेता के साथ उनके चचेरे भाई को आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।


बुधवार की सुनवाई के दौरान एनएबी जांचकर्ता अधिकारी हाफिज असदुल्ला ने मामले की जांच के लिए और समय दिए जाने का आग्रह किया।

एनएबी जांचकर्ता अधिकारी ने अदालत से कहा कि जांच के दौरान पारिवारिक संपत्ति के विभाजन के संदर्भ में एक समझौते का खुलासा हुआ है।

अधिकारी ने अदालत से कहा कि मरियम, नवाज शरीफ, उनकी मां कुलसूम नवाज, दादा मियां शरीफ, भाई हुसैन नवाज व शरीफ के परिवार के कुछ दूसरे सदस्य कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)