वर्ल्ड कप 2019: सेमीफइनल में अपने रनआउट पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस बात का खेद है

  • Follow Newsd Hindi On  
वर्ल्ड कप 2019: सेमीफइनल में अपने रनआउट पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस बात का खेद है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही करोड़ों लोगों का दिल टूट गया था। 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था। एक बेहद मुश्किल वक्त पर धोनी रनआउट हुए और इसके साथ ही भारत के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई। वर्ल्ड कप के बाद से एमएस धोनी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफइनल में हार को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बात नहीं कही थी, लेकिन अब वर्ल्ड कप के उस निराशाजनक पल को लेकर धोनी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

इंडिया टुडे के बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत में महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप में अपने रन आउट को लेकर बातचीत की और क्रीज के अंदर डाइव नहीं लगा पाने को लेकर खेद भी व्यक्त किया। धोनी ने कहा, ”मैं अपने आप से कह रहा था, मैं क्यों डाइव नहीं लगा पाया।”


धोनी ने कहा, ”उन दो इंच को लेकर मैं अपने आप से लगातार कह रहा था- एमएस धोनी, तुम्हें डाइव लगाना चाहिए था।” 38 साल के धोनी फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और बहुत सारे लोग उनके भविष्य को लेकर नहीं जानते हैं। उनकी रिटायरमेंट को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन धोनी ने अभी तक इस पर खुद कुछ नहीं कहा है। हाल ही में कोच रवि शास्त्री ने एक धोनी के वनडे से रिटायमेंट को लेकर इशारा किया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के सस्ते में आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धोनी (50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन मैच के निर्णायक मोड़ पर दो रन चुराने के चक्कर में मार्टिन गप्टिल के सीधे थ्रो पर धोनी रनआउट हो गए। इसी के साथ लॉर्डस में 2019 के विश्व कप का फाइनल खेलने का भारतीय सपना खत्म हो गया था।


धोनी के लंबे आराम पर गावस्कर ने उठाए सवाल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)