मसकली 2.0 की आलोचना पर सचेत हूं, दर्शकों की राय का सम्मान करता हूं : सचेत टंडन

  • Follow Newsd Hindi On  

सिमरन सेठी

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। सिंगर सचेत टंडन ने 2009 के एआर रहमान के हिट गाने ‘मसकली’ के रीक्रिएटेड वर्जन में आवाज दी है। इस गाने की जमकर आलोचना हो रही है। उन्होंने नए वर्जन के तरीके को लेकर आने वाली सभी आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह दर्शकों की राय का सम्मान करते हैं।


सचेत ने नए गाने ‘मसकली 2.0’ के बारे में कहा, “यह तनिष्क बागची का गीत है और मुझे इसे गाने के लिए इसके रचनाकारों ने कहा था। मुझे गीत का हिस्सा बनने की खुशी थी और मैं अब भी खुश हूं कि निर्माताओं ने मेरे बारे में सोचा। लेकिन अंतिम निर्णय हमेशा जनता के हाथों में होता है। यह पूरी तरह से उनके ऊपर है कि उन्हें वह गीत पसंद आता है या नहीं। एक विशेष गीत पसंद है या नहीं और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं।”

सचेत ने आईएएनएस से कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई भी निर्माता जानबूझकर एक मूल गीत को विकृत करने की कोशिश करेगा। ‘मसकली 2.0’ की बात करें तो मैं इसका निर्माता नहीं था। मैंने इसे गाया और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।”

मूल ‘मसकली’ की रचना रहमान ने की थी, जिसे प्रसून जोशी ने लिखा था। इसे मोहित चौहान ने 2009 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली -6’ के लिए गाया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी लेकिन यह गाना बहुत मशहूर हुआ।


‘मसकली 2.0’ की रिलीज के तुरंत बाद रहमान और जोशी, दोनों ने सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की थी और बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों ने इस पर सहमति प्रकट की थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)