मसूद के खिलाफ सारी दुनिया हमारे साथ : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 आजमगढ़, 9 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि “कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी हो जाती है।”

 उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने देशहित को सवरेपरि रहते हुए आतंकवादियों पर कार्रवाई की है। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है। यह नया हिंदुस्तान है ये घर में घुसकर मारता है। कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी हो जाती है। यह होता है मजबूत सरकार का मतलब।”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दौर में आजमगढ़ के साथ पूर्व की सरकार ने खिलवाड़ किया है। याद कीजिए, आजमगढ़ की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय किस तरह का खिलवाड़ किया गया था। जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आजमगढ़ पहुंच जाती थीं।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार उनका वोट के लिए इस्तेमाल करती थी। सन् 2014 तक देशभर में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर के कुछ ही हिस्सों तक ही सिमट के रह गया। मिलावट वालों ने देश को खतरे में डाला। पाकिस्तान की मदद की।

मोदी ने कहा, “आजमगढ़ का नाम हमारी सरकार के पहले आतंक से जुड़ता था। हमने आतंक पर लगाम लगाई। अब आतंकी जम्मू-कश्मीर में हैं। हमने पाक में घुसकर हमला किया।”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए। सन् 2004 से लेकर 2014 तक फिर देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी, जिसने भारत को दुनिया में शर्मिदा किया।

उन्होंने कहा कि वोट बैंक और जातीय समीकरण की राजनीति करने वालों ने, इन महामिलावट वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था। इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान को भारत पर हावी होने का मौका दिया।

मोदी ने कहा कि जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है। एक महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता। इन लोगों द्वारा फैलाई अस्थिरता देश ने 20 वर्ष पहले भी देखी थी। उस समय देश में संयुक्त मोर्चा नाम की सरकार थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि देश को बार-बार चुनाव का सामना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे, लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की। आपके इस सेवक ने हर गरीब परिवार को, चाहे वो किसी भी जात-बिरादरी का हो, उसको हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित की है।

मोदी ने कहा कि पहले सपा-बसपा के सहयोग से केंद्र में जो महामिलावटी सरकार चल रही थी, वो घोटाले करने में व्यस्त थी। उसने 2जी घोटाला किया, तभी उसके राज में फोन करना और मोबाइल फोन का उपयोग करना बहुत महंगा था।

उन्होंने कहा, “बीते 5 वर्षो में आपने एक और बड़ा परिवर्तन देखा होगा। भोजपुरी भाषा और संस्कृति की दुनियाभर में पहचान है। हमारे साथी निरहुआ जी, रवि किशन जी, मनोज तिवारी जी और अन्य कलाकारों ने अपने परिश्रम से इस काम को आगे बढ़ाया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भोजपुरी सिनेमा मोबाइल फोन पर उपलब्ध है। यू-ट्यूब के माध्यम से ये सभी तक पहुंच पा रहा है। इसका कारण है कि अब स्मार्ट फोन सस्ते हुए हैं, क्योंकि आज देश में ही मोबाइल फोन बन रहे हैं और हिंदुस्तान में सबसे सस्ता मोबाइल डेटा उपलब्ध है।

मोदी ने कहा, “पांच चरणों के दौरान मैं जिधर भी गया, वहां फिर ‘एक बार मोदी सरकार’ का नारा लोगों के घरों में मंत्र बन गया है। जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)