मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटवा रही है भाजपा : आप

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अवैध रूप से दिल्ली की मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नामों को हटवाने का आरोप लगाया। आप के दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी राघव चड्ढा ने दावा किया कि भाजपा के इशारे पर ‘असंवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से’ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से करीब एक लाख मतदाताओं को हटा दिया गया है।

चड्ढा ने कहा, “चुनाव में जीत हासिल करने के हताशा भरे प्रयास के रूप में भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है और वह चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए विभिन्न स्वतंत्र एजेंसियों पर दबाव बना रही है।”


उन्होंने कहा, “चुनाव में हेरफेर करने की यह एक सोची समझी चाल का हिस्सा है। मतदाता सूची से नामों को हटाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।”

चड्ढा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय प्रक्रिया का पालन किए बिना पिछले 18 महीनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से औसतन 10 हजार मतदाताओं के नामों को हटाया गया है।

उन्होंने कहा, “छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से करीब साढ़े सात हजार, तुगलकाबाद से 5,800, बिजवासन से 12 हजार और अन्य जगहों से नामों को हटाया गया है। 2015 चुनावों के बाद से मतदाता धोखाधड़ी की वास्तविक हकीकत को जानकर हम सन्न हैं।”


चड्ढा ने कहा कि उन बूथों पर से सबसे ज्यादा नाम हटाए गए हैं, जहां आप लगातार चुनाव जीत रही है।

चड्ढा ने कहा, “इस झूठ का प्रमाण यह है कि हमारे तुगलकाबाद विधायक सहीराम के परिवार के चार सदस्यों का नाम बिना कोई सूचना दिए मतदाता सूची से हटा दिया गया।”

इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार देते हुए चड्ढा ने कहा कि यह एक कारण हो सकता है कि भाजपा ‘सेवा विभाग’ को (केंद्र के पास) बरकरार रखना और तबादले व अन्य प्रकार की धमकियां देकर अधिकारियों पर नियंत्रण रखना चाहती है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)