मुकेश अंबानी 3.8 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| हुरुन इंडिया द्वारा आईआईएफएल वेल्थ के साथ मिलकर जारी की गई एक संयुक्त रिपोर्ट में मुकेश अंबानी को कुल 3.8 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय घोषित किया गया है।

 हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची से पता चलता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।


हुरुन इंडिया ने एक बयान में कहा, “मुकेश अंबानी (62) सबसे अमीर भारतीय और एशियाई हैं, जिनकी संपत्ति कुल 3,80,700 करोड़ रुपये है। अंबानी तेल और गैस औद्योगिक समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं, जिसका कुल मूल्य 7,39,100 करोड़ रुपये है।”

इस सूची में दूसरे नंबर पर लंदन निवासी एस. पी. हिन्दुजा परिवार को घोषित किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1.86 लाख करोड़ रुपये है।

विप्रो के संस्थापक और समाजसेवी अजीम प्रेमजी को तीसरा स्थान मिला है और उनकी कुल संपत्ति 1.17 लाख करोड़ रुपये है।


वैश्विक स्टील दिग्गज आर्सलरमित्त के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी नारायण मित्तल तो सूची में चौथा सबसे अमीर भारतीय घोषित किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1.07 लाख करोड़ रुपये है।

पोर्ट से बिजली तक का कारोबार करने वाले अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी को देश का पांचवां सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 94,500 करोड़ रुपये है।

कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन और एमडी उदय कोटक को छठा सबसे अमीर भारतीय घोषित किया गया है और उनकी कुल संपत्ति 94,100 करोड़ रुपये हैं, जिसमें पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अमीर भारतीय परिवारों में, अंबानी परिवार को शीर्ष स्थान मिला है, जिसके बाद गोदरेज परिवार दूसरे नंबर पर है, जिनके कई क्षेत्रों में कारोबार हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)