मुकेश अंबानी ने मौजूदा मंदी को अस्थायी बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धांतों को मजबूत बताते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में चल रही मंदी अस्थायी है। अंबानी ने 42वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में आरआईएल के शेयरधारकों से कहा कि संरचनात्मक सुधारों के साथ अवसर और बढ़ेंगे और उल्लेख किया कि भारत के पास जरूरी राजनीतिक स्थिरता है।

अंबानी ने कहा, “अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में मंदी अस्थायी है। भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार बहुत मजबूत है।”


अंबानी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी हो गई है और ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट व एफएमसीजी के अगुवाई वाले कई क्षेत्रों में खपत काफी कम है।

अंबानी ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के 2024 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का समर्थन करते हैं और कहा कि भारत 2030 तक 100 खरब डॉलर के निशान को छुएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)