पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंजूर किया सिद्धू का इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंजूर किया सिद्धू का इस्तीफा

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सिद्धू ने कुछ दिनों पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू का लंबे समय से मुख्यमंत्री अमरिंदर से मतभेद चल रहा था और हाल ही में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में उनका विभाग बदल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने पहले पार्टी नेता राहुल गांधी को और फिर अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, “मेरा इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के पास 10 जून 2019 को पहुंच गया था।” सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार द्वारा यह बताने के बाद कि मुख्यमंत्री कार्यालय को सिद्धू का इस्तीफा नहीं मिला है, सिद्धू ने ट्वीट किया, “पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजूंगा।”


बता दें कि 6 जून को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में नवजोत सिंह सिद्धू से स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का विभाग लेकर उन्हें बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय दे दिया था। हालांकि, सिद्धू ने अपने नए मंत्रालय का प्रभार संभालने से मना कर दिया था। दस जून को सिद्धू ने नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं-राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अहमद पटेल से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि लोकसभा में पार्टी की हार के लिए उन पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया गया। उसके बाद से वह राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गए थे।

(इनपुट: आईएनएस )


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)