मुख्यमंत्री के कामकाज के तरीके से वाम केरल में धराशायी : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के कार्य करने के तरीके ने केरल लोकसभा चुनाव में वाम मोर्चे को धराशायी कर दिया।

चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस नीत यूडीएफ की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में चेन्निथला ने कहा, “विजयन ने एक नई थ्योरी दी कि वह भाजपा के खिलाफ प्रचार करने में पूरा जोर लगाएंगे और इसका फायदा कांग्रेस को हुआ। यहां उपस्थित कोई भी इस बारे में विश्वास नहीं करेगा। हम सभी जानते हैं कि यह जनादेश विजयन के कार्य करने की शैली के विरुद्ध है।”


उन्होंने कहा, “विजयन सरकार पूरी तरह से हार गई, लेकिन वह कहते हैं कि वह अपनी कार्यशैली जारी रखेंगे। हम आशा करते हैं कि वह ऐसा करना जारी रखें, ताकि अगले विधानसभा में चीजें हमारे लिए आसान हो जाएं।”

उन्होंने कहा, “समान्यत: वाम मोर्चे और हममें अंतर बहुत कम रहता था, लेकिन इसबार उन्होंने यूडीएफ ने 47 प्रतिशत से 15 प्रतिशत कम वोट प्राप्त किए। 2004 में, जब हमने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी, तब अंतर सात प्रतिशत का था।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)