मुख्यमंत्री के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे छात्रों का शुगर लेवल कम हुआ

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दिल्ली सरकार के विरुद्ध चल रहा प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे छात्रों ने सोमवार से प्रदर्शन की शुरूआत की है। सस्ती शिक्षा और जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला बंद करने के खिलाफ, छात्र विकास भवन के बाहर सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों को दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाते समय विकास भवन के सामने एम जी मार्ग पर दिल्ली पुलिस के द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग से रोक दिया गया था, छात्र तब से पुलिस के द्वारा दिये हुए स्थान पर डटे हुए हैं।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक दिन हो या रात छात्र इसी स्थान पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। यहां पर छात्रों की पूरी दिन की एक दिनचर्या रहती है, जिसमें छात्र गीत, गाने, नारेबाजी, पढ़ाई आदि करते हैं। विशेष रूप से बुधवार दोपहर में छात्रों ने अपनी पढ़ाई के लिए भी समय निकाला, जिसमें उनके कॉलेजों में चल रही पढ़ाई को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो इसके लिए छात्रों ने सड़क पर ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी।

जी बी पंत कॉलेज के पांच छात्र भी विद्यार्थी परिषद के इस हड़ताल के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जी बी पंत कॉलेज के छात्रों का विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भरपूर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। पांचों छात्रों का स्वास्थ्य दोपहर तक ठीक रहा, जहां एक छात्र का शुगर लेवल हाई था वहीं चार छात्रों का शुगर लेवल लो रहा।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ छात्र सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार के कान में जू भी नहीं रेंग रही है। दिल्ली की बढ़ती ठंड और खतरनाक स्तर के प्रदूषण के बीच में विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र संघर्ष कर रहे हैं, केजरीवाल सरकार को इसमें झुकना पड़ेगा। हम सरकार को झुकाने के लिए अन्य उपायों पर भी विचार कर रहे हैं और हम सरकार को निश्चित ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इसके लिए विद्यार्थी परिषद पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में मंगलवार को दूसरे दिन छात्रों ने केजरीवाल सरकार के छात्र विरोधी निर्णयों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)