मुख्यमंत्री ने पूरी की आशा की आवास की आस

  • Follow Newsd Hindi On  

गोरखपुर, 17 फरवरी(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बड़हलगंज की छोटे कद (बौनी) की आशा के लिए बुधवार निराशा को दूर करने वाला था। गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात और बात के बाद वह उनके सहृदयता की मुरीद हो गई। मुख्यमंत्री ने इत्मीनान से उसकी आवास संबंधी समस्या सुनी और अधिकारियों को औपचारिकता पूरी कर आवास दिलाने का निर्देश दिया। सीएम से बात के बाद वह भाव विह्वल थी।

दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बुधवार सुबह जनता दरबार में 300 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दर्शन के दौरान बाहर निकलते ही बड़हलगंज की रहने वाली छोटे कद की महिला (बौनी) आशा ने सीएम योगी को रोक लिया। उसने मुख्यमंत्री से आवास दिलाने की मांग की। सीएम ने उदारता दिखाते हुए अप्लिकेशन ऑनलाइन भेजने के साथ अधिकारियों को औपचारिकता पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में अलग-अलग जनपदों से आए फरियादियों की समस्याओं को खुद उनके पास जाकर सुना। अधिकारियों को इनके हल का निर्देश दिया।


–आईएएनएस

विकेटी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)