Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री माध्यमिक विद्यालयों के नव नियुक्त 436 अध्यापकों को देंगे नियुक्ति पत्र

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। उनकी यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश राजभवन में लगाई गई है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ योगी सरकार के कई मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।


इससे पहले लखनऊ में जीपीओ पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा लखीमपुर के निघासन से भाजपा विधायक शशांक वर्मा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस समारोह का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति समारोह समिति ने किया था। जिसके संयोजक पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम कुमार वर्मा थे।

–आईएएनएस


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)