मुक्केबाजी : अंकित नरवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

बुडवा (मोंटेनेग्रो), 18 फरवरी (आईएएनएस)। यूथ एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2019 के रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा) ने 30वें एड्रियाटिक पर्ल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

खेलो इंडिया गेम्स में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के नरवाल ने उज्बेकिस्तान के लाजिजबेल फाटोएव को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की। क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना यूक्रेन के रतमिर तुरचानिनोव से होगा।


नरवाल उन मुक्केबाजों में शामिल हैं, जो 17 से 22 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

हालांकि मीती संजारबम (56 किग्रा) और विशाल (76 किग्रा) को अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मीती को यूक्रेन के दिमित्रो टोडोरोव से और विशाल को नुरिसियोम इस्मोइलोव से शिकस्त झेलनी पड़ी।

टूर्नामेंट में अभी सात और भारतीय मुक्केबाजों को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरना है।


इनमें महिलाओं में अरुंधति चौधरी (69 किग्रा), बेबीरोजिना चानू (51 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) जबकि पुरुषों में अरम्बम नोबा सिंह (52 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा) और जुगनू (91 किग्रा) कांस्य पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)