मुक्केबाजी : भारतीय टीम बोक्सम इंटरनेशल टूर्नामेंट में भाग लेने स्पेन रवाना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की 14 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम स्पेन के कास्टेलॉन में होने वाले बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रविवार को स्पेन रवाना हुई।

बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन एक से सात मार्च तक किया जाएगा।


छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टीम में शामिल हैं। यह दोनों मुक्केबाज पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

इस उच्च स्तरीय टूर्नामेंट में 19 शीर्ष देशों के मुक्केबाज उतरेंगे। भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में है और यह उनका पहला सीनियर दौरा है। जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में उतरेंगी।

— आईएएनएस


एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)