मुक्केबाजी : दिनेश डागर ने 38वें जीबी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| भारत के युवा मुक्केबाज दिनेश डागर ने हेलसिन्की में खेले जा रहे 38वें जीबी टूर्नामेंट में पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में लंदन ओलम्पिक-2012 के कांस्य पदक विजेता लिथुआनिया के इवाल्डास पेट्राउस्कास को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दिनेश ने गुरुवार को इवाल्डास को प्री-क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में 3-2 से मात देते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई।

पहले राउंड में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाने वाले दिनेश ने दूसरे राउंड में दमदार वापसी की। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता के ऊपर यह जीत दिनेश के आत्मविश्वास में काफी इजाफा करेगी।


इसी टूर्नामेंट में पुरुषों के 64 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के अंकित खताना को इंग्लैंड के ल्यूक मैक्र्कोमैक ने 5-0 से हरा दिया।

भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा शुक्रवार को 60 किलोग्राम भारवर्ग में रिंग में उतरेंगे। 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिर्फ चार ही मुक्केबाज हैं। ऐसे में भारत के गोविंद कुमार साहनी सेमीफाइनल से शुरुआत करेंगे, जिसका मतलब है कि उनका पदक लाना पक्का है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)