मुक्केबाजी : लवलीना राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

विजयनगर (कर्नाटक), 3 जनवरी (आईएएनएस)| भारत की उभरती हुई मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने गुरुवार को वाकओवर के साथ जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स प्रेजेंट्स तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में जारी इस टूर्नामेंट में केरल की चार मुक्केबाजों के अलावा हरियाणा की चार, रेलवे की तीन, दिल्ली, पंजाब तथा चंडीगढ़ की दो-दो मुक्केबाज अंतिम-8 दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

पिछले नवंबर में भारत में खेली गई विश्व महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को 69 किलोग्राम भारवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्र की माराथाम्मा सैतीवादा ने वाकओवर दिया। 21 साल की असम की इस मुक्केबाज को अब गुजरात की मिथरेम जागिरदार से भिड़ना है, जिन्होंने दिल्ली की अंजलि को हराते हुए अंतिम-8 दौर जगह बनाई।


केरल की ओर से दिव्या गणेश (69 किलोग्राम भारवर्ग), इंदिरा केए. (75 किलोग्राम भारवर्ग), अनाश्वरा (81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग) और फौसिया एटी. (81 किलोग्राम भारवर्ग) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

आल इंडिया पुलिस तथा राजस्थान की एक-एक मुक्केबाज भी आगे का सफर तय करने में सफल रही।

फौसिया को एआईपी की नेहा जाधव से वाकओवर मिला जबकि दिव्या ने तमिलनाडु की एस. प्रीति को 5-0 से हराया। इंदिरा ने गुजरात की रिया उपाध्याय के खिलाफ आरएससी-1 से जीत हासिल की जबकि अनाश्वरा ने महाराष्ट्र की शायान पठान को 5-0 से हराया।


2017 विश्व युवा चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली अनुपमा को आंध्र प्रदेश की रवि चंद्रिका बागला ने वाकओवर दिया। निशा नुपुर और पूजा रानी ने लड़ते हुए अगले दौर का टिकट कटाया।

दिन के सबसे अच्छे मुकाबले हालांकि मिडिलवेट क्लास में देखने को मिले। रेलवे की नीकू ने एआईपीए की कलावंती को 3-2 से हराया जबकि चंडीगढ़ की अवनीत कौर ने दिल्ली की शलाखा को इसी अंतर से हराकर अगले दौर का टिकट कटाया।

गुरुवार को कई वाकओवर देखने को मिले। झारखंड की बैंटी ने चंडीगढ़ की सोहिनी को वाकओवर दिया। अब सोहिनी का सामना एआईपी की मेमथोई देवी से होगा। मेमथोई ने मध्य प्रदेश की नेंसी पायासी को 5-0 से हराया।

रिंग-1 एक्शन में कुछ आरएससी फैसले भी आए। हरियाणा की निशा ने बिहार की सोम्या यादव को, रेलवे की पूजा ने उत्तराखंड की बबीता (दोनों 69 किलोग्राम भारवर्ग), हरियाणा की नुपुर ने आंध्र प्रदेश की श्री दिव्या (75 किलोग्राम भारवर्ग) को आरएससी-1 में हराया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश की रेखा ने तमिलनाडु की जे. कुमारी को आरएससी-3 में हारया और पंजाब की मनु बधान ने कर्नाटक की देवश्री को आरएससी से हराकर आगे का सफर तय किया।

अन्य विजेताओं में हिमाचल की प्रतिभा, दिल्ली की पूजा, रेलवे की दिग्गज मुक्केबाज सीमा पूनिया शामिल हैं। सीमा ने तेलंगाना की जोलेना नागानिका को 5-0 से हराया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)