मुक्केबाजी : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चमके दलवीर और मनीष

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्थानीय समर्थन के बीच दलवीर तोमर (64 किग्रा) ने यहां के एआईएस रिंग्स में जारी तीसरी इलीट पुरुष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मंगलवार को रेलवे के रोहित टोकस को हराने में बिल्कुल समय नहीं लिया। रोहित पर एकतरफा जीत के साथ दलवीर लाइट वेल्टर कटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। रोहित पर शानदार तकनीक के जरिए जोरदार मुक्के बरसाते हुए दलवीर ने रेलवे के इस मुक्केबाज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले मनीष कौशिक ने 60 किग्रा वर्ग में पंजाब के विजय कुमार को एकतरफा अंदाज में हराया। मनीष ने यह मैच 5-0 से जीता और क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। पंजाब के मुक्केबाज बहुत मुश्किल से नॉकआउट से खुद को बचा सके।


मंगलवार को सर्विसेज, रेलवे, पंजाब और हरियाणा के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते। अब वे क्वार्टर फाइनल में अपनी चमक दिखाने के लिए बेताब हैं।

सर्विसेज के मंजीत सिंह ने मणिपुम के बोनेल सिंह को मिडिलवेट कटेगरी में 5-0 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह संजीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के मुक्केबाज कोमू प्रेम खांडू को दूसरे दौर तक चले मुकाबले में नॉकआउट करते हुए परास्त किया। रेलवे के गौरव भिदुड़ी ने पुडुचेरी के वी. भारनय को एकतरफा अंदाज में हराकर अंतिम-8 में स्थान पक्का किाय जबकि प्रयाग चौहान ने इसी वेट कटेगरी में त्रिपुरा के करण के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की।

इससे पहले, अमित कोचर ने उत्तराखंड के अजय सिंह के खिलाफ सेकेंड राउंड केओ में हराया।


लाइट हेवी कटेगरी (81 किग्रा) में भी नॉकआउट देखने को मिला, जब पंजाब के गुरप्रीत सिंह ने दो मिनट के भीतर महाराष्ट्र के मृनाल भोंसले को हराया। हरियाणा के संजय ने नागालैंड के दीपक सुनार के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की जबकि गगन नरवाल ने रेलवे के अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व यूथ चैम्पियन मनीष पंवार को 3-2 से हराया।

हिमाचल प्रदेश के जतिंदर और ऑल इंडिया पुलिस के संदीप मलिक के बीच भी बंटे हुए अंकों का परिणाम सामने आया। जतिंदर ने यह मैच 3-2 से जीता।

मंगलवार को 64 मुकाबले हुए, जिसमें सभी नामी-गिरामी मुक्केबाज बिना किसी दिक्कत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हुए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)