मुलायम सिंह ने पूरे परिवार के साथ डाला वोट

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनपुरी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी के संरक्षक व मैनपुरी से गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को पूरे परिवार के साथ वोट डाला। इस मौके पर उनकी पत्नी साधना गुप्ता, सपा मुखिया अखिलेश यादव और दोनों बहू डिंपल यादव व अपर्णा यादव भी मौजूद रहीं।

 


मुलायम सिंह यादव बहू अपर्णा, पत्नी साधना गुप्ता के साथ लखनऊ से सैफई पहुंचे। अखिलेश यादव पत्नी डिंपल के साथ पहले से ही मतदान स्थल पर मौजूद थे। मुलायम के पहुंचते ही अखिलेश व डिंपल ने मुलायम और साधना के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूरे परिवार ने मतदान किया। हालांकि अखिलेश और डिंपल पहले ही मतदान कर चुके थे।

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “सपा-बसपा गठबंधन भाजपा का सफाया कर देगा। आज तीसरे चरण के चुनाव में रामपुर से लेकर मैनपुरी तक भाजपा का सफाया हो रहा है।”

अखिलेश ने मतदान करने के बाद सैफई में पत्रकारों से कहा, “देश में 23 मई को नया प्रधानमंत्री शपथ लेगा।”


प्रधानमंत्री पद की दावेदार बसपा प्रमुख मायावती के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कहीं से भी हो सकता है। फिरोजाबाद में शिवपाल सिंह यादव के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि वहां पर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव जीत रहे हैं। नेताजी मुलायम सिंह यादव भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास के सारे काम रोक दिए गए हैं। आज विकास की बात कहां हो रही है केवल जुमलेबाजी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि मैनपुरी से पांचवीं बार मुलायम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। ये उनका आखिरी चुनाव है। पिछले दिनों उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार वे आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में यूपी की 10 अहम सीटों पर भी मतदान हो रहा है । इन सीटों में से ज्यादातर वे सीटें हैं जिन्हें ‘यादव परिवार’ का गढ़ माना जाता है। अभी तक हुए दो चरणों के मतदान में 16 सीटों पर वोटिंग हुई थी जिनमें से सिर्फ 3 पर सपा उम्मीदवार थे। इस बार 10 में से 9 पर सपा के उम्मीदवार हैं जिनमें खुद मुलायम सिंह यादव के अलावा धर्मेद्र, अक्षय और शिवपाल यादव भी मैदान में हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)