मुलर के सवालों के जवाब लिख दिए हैं : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने विशेष वकील रॉबर्ट मुलर के सवालों के सभी जवाब लिख लिए हैं, लेकिन उन्हें अभी सौंपा नहीं गया है। मुलर 2016 अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने ओवल कार्यालय में कहा कि उन्होंने हाल ही में व्यक्तिगत तौर पर जवाब लिखना समाप्त किया है। उन्होंने इसके लिए अपने कानूनी टीम से सलाह नहीं ली है।

ट्रंप ने कहा, “मैंने बड़ी आसानी से इनका जवाब लिखा है।”


हालांकि स्थानीय विश्लेषकों का कहना है कि जवाब दाखिल करने में विलंब दर्शाता है कि वह अभी भी अपने वकीलों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।

इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों द्वारा कुछ सवाल शायद बुरी मंशा से लिखे गए थे।

विशेष वकील और न्याय विभाग की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)