छत्तीसगढ़: अरुंधति रॉय के खिलाफ के 15 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज, ये है वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़: अरुंधति रॉय के खिलाफ के 15 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज, ये है वजह

मशहूर लेखिका और बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय के खिलाफ के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न पुलिस थानों में 15 शिकायतें दर्ज की गई हैं। अरुंधति रॉय के खिलाफ ये शिकायत रायपुर समेत भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर के पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। अरुंधति रॉय के ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक जर्मन मीडिया संस्थान ‘डीडब्ल्यू न्यूज़’ को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के लिए अवांछित और निंदनीय टिप्पणियां की थी। हालांकि इन शिकायतों पर अभी तक किसी थाने में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की लीगल टीम ने एडवोकेट भूपेंद्र जैन के नेतृत्व में अरुंधति रॉय के खिलाफ रविवार को छत्तीसगढ़ के 15 थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि अरुंधति राय का यह बयान देश की एकता एवं भाईचारे पर सीधा प्रहार है और वह देश में दंगे भड़काना चाहती हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इसका संज्ञान लिया है तथा राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता के तहत हमने यह कानूनी कार्यवाही शुरू की है।


सोलंकी ने बताया कि अरुंधति रॉय के खिलाफ रायपुर के पांच, दुर्ग के तीन, भिलाई के पांच, बिलासपुर और बेमेतरा के एक-एक पुलिस थाने में शिकायत की गई है। इनके अलावा करीब छह थानों में आवेदन लंबित हैं। उनकी पावती अभी नहीं मिल पाई है। कुछ थानों में एफआईआर की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। इस कानूनी कार्रवाई के द्वारा हम यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति निजी स्वार्थ के लिए देश की छवि एवं अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।


डिटेंशन कैंप पर झूठ बोलती है सरकार: अरुंधति रॉय


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)