मुंबई: ‘गो कोरोना’ का नारा देने वाले रामदास अठावले के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
मुंबई: 'गो कोरोना' का नारा देने वाले रामदास अठावले के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के मुंबई आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) के एक पदाधिकारी ने बुधवार को सिक्योरिटी गार्ड के संक्रमित होने की पुष्टि की है। बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले बांद्रा ईस्ट में रहते हैं। गार्ड में कोविड-19 के लक्षण मिलने के बाद उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था।

पार्टी पदाधिकारी ने बताया, “सुरक्षागार्ड के पांच दिन पहले संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह सरकारी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है।” उसने बताया, “जब हमने कल उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, तो पता चला की वह स्वस्थ हो रहा है।”


बता दें कि महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के कुछ सुरक्षा गार्डों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मंगलवार को एहतियातन ठाणे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।

अठावले ने दिया था गो कोरोना गो का नारा

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर ‘गो कोरोना गो’ के नारे लगाते नजर आए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, “20 फरवरी को जब कोरोना वायरस को लेकर इतनी गंभीर स्थिति नहीं थी तब मैंने एक स्लोगन दिया ‘गो कोरोना गो’। उस वक्त लोगों ने कहा क्या इस स्लोगन से कोरोना भाग जाएगा। अब हम इस स्लोगन को पूरे विश्व में देख रहे हैं ।”

रामदास अठावले आजकल लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में बंद है और फिलहाल फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में अठावले ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पत्नी के साथ किचन में ऑमलेट बनाते नजर आ रहे हैं।



VIDEO: लोकसभा में ‘कवि’ अठावले की बातें सुनकर मोदी, राहुल, सोनिया सभी ठहाके लगाकर हँसे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)