उद्धव ठाकरे से मिले JDU नेता प्रशांत किशोर, शिवसेना ने बताया औपचारिक भेंट

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजेपी और शिवसेना के आपसी रिश्तों में तल्खी किसी से छुपी नहीं है। इसी बीच मंगलवार को एनडीए गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मुंबई में मातोश्री जाकर शिवसेना अध्यक्ष से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, शिवनेता सांसद संजय राउत ने मीडिया को बताया कि प्रशांत किशोर और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात राजनीतिक नहीं थी, यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

बता दें कि प्रशांत किशोर खुद को कुशल राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर स्थापित कर चुके हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। इसके बाद कुछ दिन के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए भी काम किया और पंजाब में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालाँकि, यूपी चुनाव में राहुल और अखिलेश की जोड़ी को अपेक्षित सफलता नहीं दिलवा पाए थे। इसके बाद वह नीतीश कुमार के साथ जुड़ गए। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के लिए पूरी रणनीति तैयार की। वर्तमान में प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड का उपाध्यक्ष बनाया है।



मंगलवार को शिवसेना प्रमुख से प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद से यह चर्चा होने लगी कि वह अब शिवसेना के लिए भी काम करेंगे, लेकिन इन चर्चाओं पर शिवसेना नेता संजय राऊत ने यह कहते हुए विराम लगा दिया कि दोनों के बीच मुलाकात महज औपचारिक और गैर-राजनीतिक थी।



कांग्रेस में शामिल हुईं ‘अंगूरी भाभी’, मुंबई से लड़ सकती हैं चुनाव

प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल करने का आईडिया किसने दिया, बताया नीतीश ने

प्रियंका गाँधी की राजनीतिक एंट्री पर प्रशांत किशोर की बात शायद बीजेपी को रास ना आये

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)