मुंबई : एमटीएनएल भवन में आग, 20 लोगों को बचाया गया, कई के फंसे होने की आशंका (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)| महानगर टेलीफोन नगर लिमिटेड (एमटीएनएल) की बांद्रा स्थित इमारत में सोमवार अपरान्ह आग लग गई, जिसमें 20 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन अभी भी इमारत के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

  एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। नौ मंजिला इमारत के चौथे माले में अपरान्ह 3.10 के आसपास आग लग गई और ऊपर फैलने लगी। भवन में काम कर रहे कई लोग आग में फंस गए।


दोपहर का भोजन करने बाहर गए कई एमटीएनएल के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने इमारत से काले धुएं का गुबार निकलते देखा और अंदर काम कर रहे अपने साथियों को इस बारे में सावधान किया।

इमारत से बाहर निकलने का रास्ता न पाकर कई लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए और हाथ हिलाकर मदद के लिए चिल्लाने लगे।

तेज हवाओं का सामना करते हुए अग्निशमन के कर्मचारी सीढ़ियों का उपयोग करते हुए छत तक पहुंचने में कामयाब रहे और कई महिलाओं सहित छत पर फंसे लोगों को बचाया।


एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भीड़भाड़ वाली व्यस्त एस.वी. रोड पर है। करीब 31 अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं।

हादसे वाली जगह पर पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है।

पिछले दो दिनों में शहर में आगजनी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार अपरान्ह को कोलाबा में चर्चिल चेम्बर्स इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि घटना में 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)