मुंबई की मेयर को गुजरात के कॉलर से मिली मौत की धमकी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है ,जिसने कथित तौर पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और उनके सचिव को पिछले महीने मौत की धमकी दी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पेडनेकर और उनके सहयोगी दोनों के मोबाइल नंबरों पर 22 दिसंबर की शाम को अज्ञात नंबर से कॉल किया गया और कॉल करने वाले ने हिंदी में बात की।


पेडनेकर ने कहा, कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह जामनगर (गुजरात) से फोन कर रहा था। उसने मुझे धमकी दी। इसके बाद मैंने संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे-पाटिल से संपर्क किया और फिर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि वह उस शाम बीएमसी मुख्यालय में सहयोगियों के साथ बैठक में व्यस्त थीं और पहले कॉल को अनदेखा कर दिया।

कुछ मिस्ड कॉल के बाद, व्यक्ति ने उनके सचिव को फोन किया और जान से मारने की धमकी दी, और यहां तक कि एक मौत की धमकी वाला संदेश भी भेजा।


उन्होंने कहा, वह मुझे भद्दी भाषा में गालियां देता रहा और मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, और कहा कि अगर मैं पुलिस से शिकायत करुं गी तो वह मुझे मार देंगे।

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, कॉल करने वाले को कथित तौर पर ट्रैक किया गया है और उसे कब्जे में लेने के लिए एक टीम भेजी गई थी, लेकिन घटनाक्रम पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)