मुंबई में धारावी के विकास के लिए सरकार आमंत्रित करेगी नए टेंडर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट ने गुरुवार को एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी के विकास के लिए नए टेंडर आमंत्रित करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही अक्टूबर 2018 में आमंत्रित किए गए सभी टेंडर कैंसल हो गए हैं। ऐसा सचिवों की एक समिति के फैसले के बाद किया गया है। इसके बाद से धारावी को विकसित करने के 16 साल के प्रयासों पर फिर से संकट खड़ा हो गया है।


नियम और कानूनों में बदलाव के बाद नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें रेलवे की 45 एकड़ की भूमि धारावी के विकास के लिए स्थानांतरित करने का मुद्दा भी शामिल है।

–आईएएनएस

एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)