मुंबई में ओएनजीसी प्लांट में आग लगी, 4 मरे (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

रायगढ़ (महाराष्ट्र), 3 सितम्बर (आईएएनएस)| यहां उरण में ओएनजीसी के तेल एवं गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कुछ और लोगों के घायल होने की आशंका है।

ओएनजीसी परिसर में सुबह लगभग सात बजे आग लग गई और परिसर से धुआं निकलने लगा।


ओएनजीसी के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, “आग पर काबू पाया जा रहा है। तेल की प्रोसेसिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा संयंत्र के लिए छोड़ दिया गया है। स्थिति पर काबू पाया जा रहा है।”

ओएनजीसी की निजी अग्निशमन सेवा के अलावा आपदा प्रबंधन टीमें, उरण, जेएनपीटी, नवी मुंबई और आस-पास की अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल को रवाना हो गई हैं।

अधिकारियों ने कहा कि ऐहतियातन नजदीकी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)