मुंबई में सेना की तैनाती नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। महहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना की तैनाती से शुक्रवार को इंकार किया, लेकिन उन्होंने लॉकडाउन को बढ़ाने का संकेत दिया, क्योंकि वायरस का चेन अभी टूट नहीं पाया है।

ठाकरे ने देर शाम राज्य को अपने संबोधन में दो दिनों से चल रही सभी कयासबाजियों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि मुंबई भारतीय सेना के हवाले कर दी जाएगी।


ठाकरे ने कहा, “मुंबई में सेना बुलाने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी पुलिस सक्षम है और शानदार काम कर रही है, लेकिन उन्हें भी आराम चाहिए। हमने केंद्र से अतिरिक्त जवानों की मांग की है और उसके बाद पुलिस को चरणबद्ध तरीके से राहत दी जाएगी।”

उन्होंने स्वीकार किया कि वायरस की कड़ी अभी टूट नहीं पाई है, और महाराष्ट्र में देश में सर्वाधिक मामले और मौतें सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।

ठाकरे ने आश्वस्त किया, “देश के विभिन्न हिस्सों और अन्य देशों से हमारे लोग जल्द ही यहां आने शुरू हो जाएंगे, और उनकी जांच की जरूरत होगी। लेकिन वह मुंबई के लोगों की कीमत पर नहीं होगा, जहां 100,000 टेस्ट किए जा रहे हैं।”


लॉकडाउन विस्तार के बारे में उन्होंने कहा, “आप लोगों को तय करना है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं। अभी भी मुंबई में, मुंबई से बाहर और अन्य स्थानों पर बहुत सारे लोग हैं, जो शारीरिक दूरी बनाने और अन्य सावधानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लेकिन यदि आप अनुशासित हो जाएं तो वायरस पर जीत हासिल कर सकते हैं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)