मुंबई मेट्रो : कोलाबा-एसईईपीजेड लाइन-3 में सुरंग का काम 90 फीसदी पूरा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने बुधवार को घोषणा की कि 33.5 किलोमीटर लंबी पूरी तरह से भूमिगत कोलाबा-एसईईपीजेड मुंबई मेट्रो लाइन-तीन पर सुरंग बनाने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

अप और डाउन लाइनों के लिए 54.50 किलोमीटर दोहरी सुरंग में से, एमएमआरसीएल ने अब तक 49.50 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम पूरा कर लिया है। मेट्रो लाइन-तीन शहर की पहली पूरी तरह से भूमिगत रेल लाइन होगी, जिसका एक हिस्सा मीठी नदी के नीचे से होकर गुजरेगा।


मुंबई मेट्रो के लिए हालिया सफलता दादर मेट्रो स्टेशन पर सिद्धिविनायक मंदिर से दादर तक 1.12 किलोमीटर लंबी सुरंग के पूरा होने के साथ, पैकेज-चार के तहत 10.96 किलोमीटर सुरंग के पूरा होने के रूप में मिली है।

एमएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक रंजीत सिंह देओल ने कहा, कुल सात पैकेजों में से चार में तीन टनल बोरिंग मशीनों का उपयोग करते हुए टनलिंग (सुरंग बनाने) का काम अब 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। पैकेज चार में टनलिंग विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि सभी स्टेशन इमारतों, सक्रिय सड़क यातायात और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के निकट स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि दादर शहर का दिल माना जाता है और यहां से अब कनेक्टिविटी और भी अच्छी हो जाएगी, जो कि लाइन-तीन पर मुंबईकरों (मुंबई निवासी) के संकट को कम करेगा।


–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)