मुंबई-पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर की मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-13 में खेला गया मैच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दो सुपरओवरों के पहले मैच के तौर पर याद किया जाएगा।

पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर में निकला था, जहां पंजाब ने जीत हासिल की थी।


इस मैच में हालांकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठी एक लड़की ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

मैच के दौरान अपने अलग-अलग हावभाव के कारण यह लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इंटरनेट इसे मिस्ट्री गर्ल और द सुपर ओवर गर्ल के नाम से जान रहा है।

इस लड़की की पहचान हालांकि अब जाहिर हो गई है और इस लड़की का नाम रियाना लालवानी बताया जा रहा है जिन्होंने दुबई के जुमेराह कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है और इस समय वह इंग्लैंड के कोवेंट्री में वारविक यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही है।


लालवानी पंजाब की समर्थक है और वह इस समय हासिल फेम का लुत्फ ले रही है।

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)