मुंबई पुलिस फाउंडेशन को अक्षय ने दान किए 2 करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को दो करोड़ रुपये दान स्वरूप प्रदान किया है। कोविड-19 महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपना अथक प्रयास करते हुए जान गंवाने वाले मुंबई पुलिस के हेडकॉन्सटेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस दिशा में अपना योगदान दिया है।

अक्षय को उनके इस नेक काम के लिए धन्यवाद देते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, “मुंबई पुलिस फाउंडेशन में दो करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए मुंबई पुलिस की ओर से अक्षय को शुक्रिया। आपका सहयोग शहर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की जिंदगी को सुरक्षा देने में अहम भूमिका अदा करेगा।”


इस ट्वीट के जवाब में अभिनेता ने कहा, “मैं मुंबई पुलिस के हेडकॉन्सटेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे को सलाम करता हूं, जो कोरोना से लड़ते हुए अपने प्राण त्याग दिए। मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, उम्मीद करता हूं कि आप भी निभाएंगे। भूलिए मत कि हम इन्हीं की वजह से जीवित व सुरक्षित हैं।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)