UP: बसपा में बड़ा सांगठनिक बदलाव, मुनकाद अली बने नए प्रदेश अध्यक्ष, कई पदाधिकारी बदले

  • Follow Newsd Hindi On  
सपा- बसपा की राहें जुदा : मायावती ने ट्वीट कर कहा- अब सभी चुनाव अकेले लडे़ंगे

लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को मुनकाद अली को प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा आर.एस. कुशवाहा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया। बसपा की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुनकाद अली ने बसपा से ही राजनीति की शुरुआत की थी और वह पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। वह पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

इसके अलावा पार्टी में बड़े बदलाव करते हुए कई पदाधिकारी बदल दिए हैं। लोकसभा में बसपा दल के नेता दानिश अली की जगह अब श्याम सिंह यादव होंगे। जबकि रितेश पांडेय को लोकसभा का उपनेता बनाया गया है। वहीं गिरीशचंद्र जाटव पहले की तरह ही मुख्य सचेतक बने रहेंगे।


ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 10 सीटों पर विजय मिली थी।


UP: शिक्षक की शिकायत करने पर स्कूल ने 9 वर्षीय छात्र को दिया ‘चरित्रहीन’ का सर्टिफिकेट


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)