Muradnagar crematorium roof collapse: मुरादनगर हादसे की यूपी सरकार कराए सही से जांच-मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

Muradnagar crematorium roof collapse: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद (Ghaziabad)  के मुरादनगर (Muradnagar) में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party)  की मुखिया मायावती ने गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही मामले में मायावती ने सही तथा समय से जांच कराने की मांग की है।

मायावती ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, यू.पी. के जिला गाजियाबाद, मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट की छत गिरने से लगभग दो दर्जन लोगों की हुई मौत अति दर्दनाक व कष्टदायक। पीड़ित परिवार के प्रति अति संवेदना व कुदरत इन्हें इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे।


उन्होंने आगे लिखा कि, यू.पी. सरकार इस घटना की सही व समय से जांच कराके इसके दोषियों को सख्त सजा जरूर दिलाये। किसी को भी ना बचाये तथा पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद भी जरूर करे, बी.एस.पी की यह मांग।

ज्ञात हो कि गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था। जिसके मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। यह सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। मुरादनगर के उखलारसी में हुए हादसे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का आदेश देने के साथ ही मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

–आईएएनएस


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)