मुरैना में मकान ढहा, 3 की मौत, पटाखों से विस्फोट की आशंका

  • Follow Newsd Hindi On  

मुरैना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार की सुबह एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबकर पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। मकान ढहने की वजह पटाखों में विस्फोट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के माता बसैया थाने के जिगनी गांव में बुधवार की सुबह एक मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया। मकान के मलबे मंे परिवार के पांच सदस्य दब गए। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके एक बेटे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान के भीतर पटाखे बनाए जा रहे थे, उसी दौरान विस्फोट हुआ और मकान का हिस्सा ढह गया।

माता बसैया थाने के प्रभारी महेश शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है। पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट के सवाल पर उनका कहना है कि पटाखे से विस्फोट के चलते मकान ढहा है यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)