मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने गुजरात को 1 रन से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंदौर, 8 मार्च (आईएएनएस)| झारखंड ने शुक्रवार को एमरल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-ए के मैच में गुजरात को एक रन से हरा दिया।

 झारखंड ने 18 ओवर तक सीमित किए गए मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 148 रन बनाए। गुजरात की टीम 18 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।


झारखंड के लिए आनंद सिंह ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 36 रनों का सामना किया जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। कप्तान ईशान किशन ने 19 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

गुजरात के लिए करण पटेल सर्वोच्च स्कोरर रहे। करण ने 26 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 28 रन बनाए। चिराग गांधी 28 रनों पर नाबाद रहने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)