मुश्ताक अली ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को दी मात

  • Follow Newsd Hindi On  

कटक, 27 फरवरी (आईएएनएस)| ओडिशा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के एक मैच में बुधवार को असम को सात विकेट से हरा दिया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया, जिसे ओडिशा ने 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओडिशा के लिए बिप्लब सामंत्रे ने 49, कप्तान अनुराग सारंगी ने नाबाद 43, राजेश धुपर ने 27 और संदीप पटनायक ने 21 रन बनाए।

इससे पहले, असम के लिए सिबासंकर रॉय ने 47 और जीतूमोनी कलिता ने नाबाद 31 रन की पारी खेली।


ओडिशा के लिए अभिषेक राउत ने चार और सूर्यकांत प्रधान, देबब्रत प्रधान, बिप्लव सामंत्रे तथा प्रयांश सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

दूसरे मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को चार विकेट से पराजित किया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे कर्नाटक ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिया।

कर्नाटक के लिए 10वें नंबर के बल्लेबाज बिनय कुमार ने नाबाद 34, जगदीश सचित ने 34, करुण नायर ने 35 और मयंक अग्रवाल ने 21 रन बनाए।


छत्तीसगढ़ की ओर से विशाल कुशवाह, शुभम सिह और ऐश्वर्य मौर्य ने दो-दो विकेट झटके।

ग्रुप-डी के तीसरे मैच में बंगाल ने अरुणाचल प्रदेश को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अरुणाचल प्रदेश को चार विकेट पर 127 रन पर थाम दिया।

अरुणाचल प्रदेश की तरफ से क्षितिज शर्मा ने नाबाद 54 और तेची डोरिया ने 43 रन बनाए।

इससे पहले बंगाल ने रिद्विमान साहा के बेहरीन 129 रनों की मदद से छह विकेट पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया। साहा ने 62 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा विवेक सिंह ने 49 रनों का योगदान दिया।

अरुणाचल प्रदेश की ओर से अखिलेश साहनी ने तीन, सम्स आलम ने एक और तेची डोरिया ने एक विकेट लिए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)