तिहाड़ जेल के मुस्लिम कैदी का गंभीर आरोप, जेलर ने पीठ पर गर्म धातु से दागकर बनवाया ओम

  • Follow Newsd Hindi On  
तिहाड़ जेल के मुस्लिम कैदी का गंभीर आरोप, जेलर ने पीठ पर गर्म धातु से दागकर बनवाया ओम

दिल्ली की तिहाड़ जेल में पुलिस व्यवस्था की पोल खोलने और हैरान करने वाला एक अलग तरह का मामला सामने आया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक मुस्लिम कैदी की पीठ पर जबरन ओम गोदवाने की शर्मनाक घटना हुई है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि खुद जेल सुपरिटेंडेंट ही आरोपी है। पीड़ित को एक दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मामला तब प्रकाश में आया जब नब्बीर उर्फ पोपा की शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। वह अवैध हथियार का डीलर होने के आरोप में जेल में बंद है। नब्बीर ने कोर्ट में अपने टॉर्चर की दास्तां बयां की। पीड़ित का आरोप है कि वह मुस्लिम है, इस वजह से उसे टॉर्चर किया गया। गर्म धातु से उसकी पीठ पर ‘ओम’ गोदा गया। उसने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रिचा पाराशर के सामने अपनी शर्ट उतार दी और उन्हें अपनी पीठ पर यातना के निशान दिखाए।


आरोप ये भी है कि जेल प्रशासन ने युवक को दो दिन तक जबरन उपवास कराया और भूखा रखा। शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि युवक से कहा गया कि उसने दो दिन नवरात्रि का व्रत रख लिया है और अब वह हिंदू है। युवक को कथित तौर पर मुस्लिम होने की वजह से गालियां भी दी गईं।

तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल ने मीडिया को बताया कि, ‘डीआईजी मामले की जांच कर रहे हैं। कैदी को दूसरी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। विस्तृति जांच रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा।’

नब्बीर ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर खुद को पीटने का भी आरोप लगाया। उसने बताया कि गर्म धातु से उसकी पीठ पर ओम का निशान बनाया गया। उसका आरोप है कि उसे उपवास रखने के लिए मजबूर किया गया। कैदी के खुलासे के बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को मामले की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।


कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘आरोपी (कैदी) द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और इसमें तत्काल दखल की जरूरत है। इसके मद्देनजर, डीजीपी प्रिजन को नोटिस जारी किया जाता है…आरोपी नब्बीर का मेडिकल एग्जामिनेशन तत्काल प्रभाव से कराया जाए।’

गौरतलब है कि पीड़ित नब्बीर दिल्ली के न्यू सीलमपुर का रहने वाला है। वह एक कथित हथियार तस्करी केस में फिलहाल जेल में बंद है। उसे जेल नंबर 4 के हाई-रिस्क वॉर्ड में रखा गया था।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)