मुठभेड़ में मार गिराना हमारी व्यवस्था पर धब्बा : कांग्रेस सांसद

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने हैदराबाद में एक पशुचिकित्सक युवकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले के चारों आरोपियों को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार गिराए जाने की आलोचना की है। कार्ति ने एक ट्वीट में कहा, “दुष्कर्म एक जघन्य अपराध है। इससे कानून के प्रावधानों के तहत कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। जबकि मैं इस नृशंस कृत्य के कथित अपराधियों के लिए कोई सहानुभूति नहीं रखता, लेकिन मुठभेड़ में मार देना हमारे व्यवस्था पर एक धब्बा है।”

उन्होंने कहा, “हालांकि मैं तुरंत न्याय मिलने के आग्रह को समझता हूं, लेकिन यह तरीका सही नहीं है।”


हालांकि, उनके ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं दी है।

तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को राज्य के रंगा रेड्डी जिले के शादनगर के पास एक कथित ‘मुठभेड़’ में सभी चार आरोपियों को मार गिराया।

आरोपियों को उस समय ढेर कर दिया गया, जब उन्होंने पुलिस से हथियार छीनने और भागने की कथित कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)