बिहारियों पर बयान देकर फंसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: मुख्यमंत्री केजरीवाल पहुंचे डीडीयू अस्पताल, आईसीयू बेड 50 से बढ़ाकर 100 किए गए

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ बिहार में शिकायत दर्ज की गई है। केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में दर्ज कराई गई है। केजरीवाल ने पिछले दिनों बिहारियों को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर खूब विवाद हुआ। केजरीवाल के इस बयान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह परिवाद दर्ज कराया है। इसकी सुनवाई की तारीख 23 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

क्या कहा था केजरीवाल ने

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ट्रामा सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बिहार का एक आदमी 500 रुपए की टिकट लेता है और यहां के अस्पताल में 5 लाख का इलाज फ्री में करवा कर चला जाता है। उन्होंने कहा कि इससे एक खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं, लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है। दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? तो जरूरत है कि पूरे देश की व्यवस्था सुधरे।



बीजेपी-जेडीयू ने केजरीवाल के बयान की निंदा की

दिल्ली सीएम के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने केजरीवाल के बयान की निंदा की है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘एक बार फिर उन्होंने (केजरीवाल) घृणा का भाव दिखाया है, अगर बिहार का व्यक्ति दिल्ली में इलाज करवा रहा है तो इससे अरविंद केजरीवाल का कलेजा क्यों फट रहा है? 5 लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था अरविंद केजरीवाल ने तो की नहीं, यह मोदीजी ने की है, जिसे हम आयुष्मान भारत बोलते हैं।’

दिल्ली: किराएदारों को भी मंहगे बिजली बिल से मिलेगी निज़ात, केजरीवाल ने किया ऐलान

वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी केजरीवाल के बयान को निंदनीय बताया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिहार और यूपीवालों की वजह से ही चुनाव जीते थे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सिर्फ आम आदमी पार्टी (AAP) की नहीं है, यहां देश के हर कोने से लोग इलाज के लिए आते हैं। त्यागी ने आगे कहा कि केजरीवाल सम्माननीय नेता हैं और उन्हें बाल ठाकरे की तरह बात नहीं करनी चाहिए।

संजय सिंह ने किया बचाव

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि नेतृत्व की अंदरूनी संघर्ष से जूझ रही दिल्ली भाजपा इस वक्त मुद्दा विहीन भी हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र व गुजरात में पूर्वांचल के लोगों को भगाती है, लेकिन दिल्ली में जहां प्रदेश संयोजक, मंत्री व 13 विधायक पूर्वांचल से हैं, वहां पूर्वांचल के लोगों के अपमान की बात करती है।

संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए रविवार को एक बयान दिया था कि बिहार के लोग दिल्ली इलाज कराने आते हैं, और दिल्ली सरकार उनका लाखों में इलाज भी करवाती है। इसमें आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है। आज दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।


महिला सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार की पहल, दिल्ली में लगेंगे 2 लाख स्ट्रीट लाइट्स

दिल्ली में NRC पर बोले अरविंद केजरीवाल बोले- लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को जाना होगा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)