म्यांमार के चुनाव से समावेशी सतत विकास में मिलेगी मदद : गुटेरेस

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 7 नवंबर (आईएएनएस)। रविवार को म्यांमार में मतदान होने जा रहा है और इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि इससे देशभर में समावेशी सतत विकास करने में मदद मिलेगी।

यूएन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को उनके प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया का आह्वान करते हुए गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि चुनाव से शायद शरणार्थियों को सुरक्षा और सम्मान के साथ वापस लाया जा सकता है।


साल 2017 के अगस्त में म्यांमार के उत्तरी राखीन राज्य में बड़े पैमाने पर हुए सैन्य अभियानों में मुख्य रूप से रोहिंग्या मुसलमानों को निशाना बनाया गया, जिसके चलते उन्हें वहां से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा। इस दौरान बांग्लादेश से शरणार्थियों का सहयोग करने का आग्रह किया गया।

गुटेरेस ने म्यांमार के कई राज्यों में चल रहे सशस्त्र संघर्ष पर भी अपनी चिंता जाहिर की।

म्यांमार में 8 नवंबर को संसद के दोनों सदनों (ऊपरी सदन हाउस ऑफ नैशनलिटीज और निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रजेंटेटिव्स) के लिए चुनाव होना है। इसके अलावा, यहां के सात राज्यों और सात क्षेत्रों की कुल 1,171 सीटों पर भी मतदान होने हैं।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)