म्यांमार की आंग सान सू ची ने जीती संसदीय सीट

  • Follow Newsd Hindi On  

यांगून, 10 नवंबर (आईएएनएस)। म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की अध्यक्ष आंग सान सू ची ने हाल ही में हुए आम चुनावों में अगली संसद के लिए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचले सदन) की सीट जीत ली है। केंद्रीय चुनाव आयोग (यूईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, म्यांमार की वर्तमान स्टेट काउंसलर सू ची ने यांगून के कावमू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। रविवार के चुनाव में 1,117 संसदीय सीटों के लिए सत्तारूढ़ एनएलडी पार्टी के 1,106 उम्मीदवारों और यूएसडीपी के 1,089 उम्मीदवारों सहित कुल 5,639 उम्मीदवार मैदान में थे।


यूईसी के नतीजों के अनुसार, मंगलवार सुबह तक तीन स्तरों पर संसद के लिए 47 प्रतिनिधि चुने गए हैं। एनएलडी ने निचले सदन में 12, उच्च सदन में 8 और क्षेत्रीय या राज्य की संसदों में 24 सहित अब तक 44 संसदीय सीटें हासिल की हैं।

प्रतिद्वंदी पार्टी यूएसडीपी ने अब तक 3 सीटें जीतीं, जिसमें 1 निचले सदन में और 2 क्षेत्रीय या राज्य संसदों की हैं।

75 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची ने 2012 के उपचुनाव और 2015 के आम चुनावों में कावमू से निचले सदन की सीट पर चुनाव लड़ा था। सत्तारूढ़ एनएलडी पार्टी ने 8 नवंबर, 2015 को पिछले आम चुनावों में संसदीय सीटों का पूर्ण बहुमत हासिल किया था और वह 2016 से सरकार चला रही है।


2020 के आम चुनाव देश के 2008 के संविधान के तहत तीसरा आम चुनाव है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)