म्यांमार में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 53 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

यांगून, 12 अगस्त (आईएएनएस)| म्यांमार के एक शहर में भूस्खलन के कारण हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, इसने कई घरों को जमींदोज कर दिया। आपातकालीन टीमें सोमवार को अभी भी मलबे के बीच संभावित रूप से बचे लोगों को ढूंढ़ने की मशक्कत कर रही हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से मॉन राज्य के पौंग कस्बे में शुक्रवार को भूस्खलन आया, जहां करीब 25 इमारतें जमींदोज हो गईं।


रविवार को क्षेत्र में बारिश जारी रहने के कारण बचाव प्रयासों में बाधा आई।

बचाव दल और सैन्यकर्मी उत्खनन मशीनों और अन्य भारी मशीनरी के सहयोग से खोज अभियान जारी रखे हुए हैं।

वे भूस्खलन से कटे हुए अन्य गांवों तक पहुंचने में कामयाब रहे और प्रभावित लोगों के बीच भोजन, पानी और अन्य आपातकालीन चीजों को वितरित किया।


प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षित बचे लोगों ने एफे को बताया कि मलबे में लगभग 100 लोग दबे हो सकते हैं, हालांकि अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, मानसून की भारी बारिश के कारण देशभर में लगभग 38,000 लोग अपने घर खाली कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)