म्यांमार में काफिले पर हमले में 12 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

ने पी तॉ, 6 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार में स्व-प्रशासित क्षेत्र के एक पूर्व सदस्य के काफिले पर किए गए सशस्त्र हमले में कम से कम नौ नागरिक और तीन पुलिसकर्मी मारे गए। कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस ऑफिस द्वारा जारी एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, म्यांमार के कोकांग स्व-प्रशासित जोन के पूर्व केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, यू खिन मौंग ल्विन की अगुवाई वाले काफिले पर हमला किया गया।


यह हमला उस समय हुआ था, जब मौंग ल्विन शान कोकांग की राजधानी लशियो से लौकाई जा रहे थे।

सेना के बयान में कहा गया कि आठ नागरिक और पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

–आईएएनएस


वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)