नागपुर टी-20 : बांग्लादेश ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  

 नागपुर, 10 नवंबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश ने रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है।


बांग्लादेश ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। मेहमान टीम ने मोसादेक हुसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को शामिल किया है। भारत ने हरफनमौला क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे को अंतिम एकादश में मौका दिया है।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद।


बांग्लादेश : लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अनिमुल इस्लाम, शैफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अल अमिन हुसैन।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)