नाइजीरिया : कार विस्फोट में 4 की मौत, 8 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

अबुजा, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य बोर्नो में दो कारों में विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के नाइजीरिया प्रतिनिधिमंडल ने यह जानकारी दी।

यह घटना राज्य की राजधानी माइदुगुरी से 90 किलोमीटर पूर्व में स्थित डिकवा में घटी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दो वाहनों को संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसों से उड़ा दिया गया।

रेड क्रॉस के प्रवक्ता ने कहा, बहुत गंभीर रूप से घायलों का इलाज अब आईसीआरसी सर्जिकल टीम द्वारा स्टेट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, माइदुगुरी में किया जा रहा है, जबकि एक अन्य को यूनिवर्सिटी ऑफ माइदुगुरी टीचिंग हॉस्पिटल में भेजा गया है।

फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)