नाइजर में आतंकी हमले में 71 सैनिकों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नियामे, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| नाइजर में सेना के शिविर पर हथियारबंद आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सेना के करीब 71 जवानों की मौत हो गई। यह जानकारी दक्षिण अफ्रीकी देश के रक्षा मंत्री ने दी। ऑल अफ्रीका न्यूज वेबसाइट के अनुसार, यह हमला मंगलवार को माली के समीप नाइजर सीमा के पास स्थित शिविर पर हुआ

मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि तीन घंटे तक चले हमले को “भारी हथियारों से लैश सैकड़ों आतंकवादियों” ने अंजाम दिया।


बयान में यह भी बताया गया कि 57 हमलावरों को भी मार गिराया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ये हमलावर क्षेत्र में सक्रिय इस्लामिक स्टेट (आईएस) और नाइजीरिया के बोको हरम से जुड़े हो सकते हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)