नाइट राइडर्स का सभी मैच घर में खेलना एक चमत्कार : वेंकी

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 19 मार्च (आईएएनएस)| कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि चुनावी साल होने के बावजूद सभी आठ टीमें अपने घर में सात मैच खेलेगी।

 मैसूर ने टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, “जब मैं मैच की तारीखों और टीमों के दौरा कार्यक्रम को देखता हूं तो मुझे यह सब एक ‘चमत्कार’ की तरह लगता है जो कि चुनावी साल में एकसाथ किया जा रहा है।”


मैसूर ने कोलकाता पुलिस को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में होने वाले चुनाव होने के बावजूद सहयोग देने का देने का फैसला किया।

मैसूर ने कहा, “मुझे कोलकाता पुलिस का भी शुक्रिया अदा करना होगा, जिन्होंने हमें यह आश्वासन दिया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे मैच कोलकाता में ही हो।”

मैसूर ने साथ ही कहा, ” यह एक अच्छा आईपीएल कार्यक्रम है। दर्शकों के लिए भी यह अच्छा है इससे वे सभी घरेलू मैच ईडन गार्डन्स में देख पाएंगे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)