नारदा मामले में तृणमूल सांसद के.डी. सिंह से सीबीआई की पूछताछ (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को नारदा स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद के.डी. सिंह, नारदा न्यूज के प्रबंध निदेशक मैथ्यू सैमुअल और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

  स्टिंग में पश्चिम बंगाल में टीएमसी के मंत्रियों समेत दर्जनभर नेता रिश्वत लेते देखे गए थे। व्हिसिल ब्लोवर सैमुअल के साथ सिंह की आमने-सामने बिठाकार पूछताछ करने के समन बाद यहां स्थित सीबीआई मुख्यालय में बुधवार सुबह वह पेश हुए।


इससे पहले सीबीआई ने सैमुअल को सिंह के निजी सचिव से आमना-सामना कराया है।

सूत्रों ने कहा कि सिंह निजी कारणों से 29 जुलाई को सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

नारदा न्यूज पोर्टल के संपादक और प्रबंध निदेशक सैमुअल ने 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक स्टिंग वीडियो प्रसारित किया था।


वीडियो में टीएमसी के सांसदों और मंत्रियों समेत टीएमसी के कई नेताओं को रुपये लेते देखा गया था।

स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो फूटेज को 2016 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रसारित कर दिया गया। सीबीआई ने अप्रैल 2017 में कोर्ट के आदेश के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

प्राथमिकी में टीएमसी के लगभग 13 नेताओं के नाम थे, और उनमें से कई से पूछताछ की गई। कथित फूटेज को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)